logo

मोहिउद्दीन नगर में माकपा ने केंद्र सरकार के विरोध मे एक बैठक कर, निर्णायक भूमिका के साथ लिया गया अहम फैसला ।

समस्तीपुर
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड स्थित मदूदाबाद के एक गलेरियस निजी शिक्षण संस्थान परिसर में कॉमरेड रामबाबू पासवान की अध्यक्षता में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान माकपा बिहार राज्य कमेटी के सदस्य सह जिला किसान नेता मनोज प्रसाद सुनील ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वीं लोक सभा चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है । जो चुनाव परिणाम से यह तय किया जाएगा कि भारत के लोकतंत्र एवं संविधान बचेगा या नहीं, क्योंकि केंद्र में बने मोदी सरकार के द्वारा पिछले 10 साल से आम आवाम के लिए किए गए वादों को पूर्ण करने में पूर्णतः विफल साबित हुई है। और अपनी नाकामी को छिपाने के लिए धर्म की चासनी पिलाकर रोजगार महंगाई भ्रष्टाचार जैसे अन्य कई मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है । ताकी तीसरी बार भी हमारी ही पार्टी की सरकार केन्द्र में बने रहे ,ताकि अपने मकसद में कामयाब हो जाएं और हमारी तानाशाही कि सरकार बरकरार रहे ।वही इस तानाशाही सरकार को ध्वस्त करने के लिए आज माकपा देश हित में निर्णय लेते हुए देश बचाने के लिए कृत संकल्पित है । इसलिए इंडिया गठबंधन की देश में जरूरत है । इसलिए आज इस बैठक में यह निर्णय लेते हुए भाजपा हटाओ देश बचाओ स्लोगन के साथ उजियारपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर भारी मतों से जीताने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर अंचल सचिव रामबाबू पासवान डॉक्टर संजय कुमार अरुण कुमार यादव कृष्णदेव पासवान शत्रुघ्न पासवान नियामत अली एवं काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

84
5723 views